53 रुपये कुंतल उप खनिज खरीदेंगे क्रशर संचालक

टनकपुर में क्रशर संचालकों और खनन कारोबारियों की बैठक में लिया निर्णय
शारदा नदी में 20 जनवरी से खनन वाहन चलेंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर की शारदा नदी में 20 जनवरी से खनन वाहन चलेंगे। क्रशर संचालक खनन कारोबारियों से 53 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज लेंगे। क्रशर संचालकों और खनन कारोबारियों की संयुक्त बैठक में ये निर्णय लिया गया।
टनकपुर में सोमवार को क्रशर संचालकों और खनन कारोबारियों के बीच हुई बैठक में दोनों पक्षों में रेट को लेकर खूब चर्चा हुई। मां शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर के नेतृत्व में पहुंचे खनन कारोबारियों का कहना था कि 54 रुपये प्रति कुंतल की दर से क्रशर संचालक उप खनिज खरीदें। ताकि जिससे खनन कारोबारियों को नुकसान नहीं पहुंचे। जिस पर शारदा क्रशर संचालक अमित ठाकुर और कुमाऊं क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल ने 52 रुपये प्रति कुंतल उप खनिज लिए जाने की बात कही। करीब डेढ़ घंटे तक चली बहस के बाद ये निर्णय लिया गया कि अब 53 रुपये प्रति कुंतल की दर से उप खनिज लिया जाएगा। शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर ने बताया कि 53 रुपये प्रति कुंतल उप खनिज लिए जाने को लेकर सहमति बन गई है। बताया कि 20 जनवरी से नदी में वाहनों को दौड़ाया जाएगा।
ये लोग रहे मौजूद:
मां शक्तिमान यूनियन उपाध्यक्ष नसीब हुसैन, अशोक मुरारी, विशाल सिंह, कमल गुप्ता, दीपक सुयाल, नवीन जोशी, संजय मिश्रा, सैफ अली, पंकज सिंह, मोहम्मद अमीन, मुम्ताज हुसैन, मुनीर अली, नजीर हुसैन आदि।

error: Content is protected !!