
लोहाघाट व टनकपुर में क्रास कंट्री दौड़
देवभूमि टुडे
लोहाघाट/टनकपुर। गांधी जयंती व शास्त्री जयंती पर खेल विभाग ने लोहाघाट के गांधी चौक से क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की। शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और एसडीएम नीतू डांगर ने किया। जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुरुष ओपन वर्ग 10 किलोमीटर दौड़ में गौरव नाथ, नितिन बोहरा, सुमित कुमार, हिमांशु कुमार, तनुज राणा एवं अश्विन देऊपा क्रमश: पहले से छठे स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग 10 किमी दौड़ में ऊषा, गीतिका महर, सुमन ज्योति खर्कवाल, रिया एवं सपना, 15 वर्ष से कम आयु वर्ग जूनियर बालक वर्ग की पांच किमी दौड़ में योगेश कुमार करन कुमार, आयुष, आयुष कुमार, चंचल अधिकारी, मनीष अधिकारी विजयी रहे। पुरस्कार पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने वितरित किए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने संचालन किया। इस अवसर पर मीना बाजार स्पोर्ट्स क्लब के जितेंद्र शाह ने हर प्रतिभागी को 100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया। खेल विभाग से चंद्रशेखर ओली, आनंद सिंह, मोहन सिंह राणा, सुरेश जोशी, महेश जोशी, गोपाल सनवाल, नरेंद्र अधिकारी, जीवन राय, प्रदीप ढेक, दीपक अधिकारी, मनमोहन डांगी, संजय नाथ, अनमोल आदि ने सहयोग किया।
टनकपुर में मोहित, वंशिका, ललित, अंकिता नंबर वन
टनकपुर। स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग, ओपन वर्ग बालक व बालिका वर्ग की क्रास कंट्री दौड़ आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन चौहान व एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभगियों को रवाना किया। अंडर-14 बालक वर्ग में मोहित कुमार, दीपांशु गहतोड़ी, गुंजित भंडारी, आशीष जोशी, अजय कुमार व नैतिक भंडारी ने पहले से लेकर छठा स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में वंशिका, सिंपी राणा, किरन, अक्षय दुबे, महक, प्रीती जोशी, ओपन बालक वर्ग में ललित सिंह, आयुष खन्ना, साहिल, धीरज बिष्ट, सौरभ सिंह, विकास राय और बालिका वर्ग में अंकिता, प्रार्थना, प्रीति, निशा, मनीषा, स्नेहा आर्या ने पहले से लेकर छठा स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि ARTO सुरेंद्र कुमार और यातायात प्रभारी ज्योति प्रकाश ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, फुटबॉल प्रशिक्षक गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी, बाक्सिंग प्रशिक्षक सूरज पांडे, वालीबाल प्रशिक्षक आशा पांडे, रचित वल्दिया,चंद्र सिंह खोलिया, कराटे प्रशिक्षक विजय, रावत, हीरा, राकेश, नितिन आदि मौजूद थे।




