सख्ताई से करें यातायात नियमों का पालनः SP अजय गणपति

चंपावत में अपराध नियंत्रण समीक्षा बैठक

देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने साइबर शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आँनलाइन शिकायत दर्ज करने और शिकायती प्रार्थना पत्र पर अविलंब कार्रवाई करने के मातहतों को निर्देश दिए। 22 अक्टूबर को चंपावत पुलिस लाइन में हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में उन्होंने वीआईपी ड्यूटी को सतर्कता से करने, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने, नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई, लंबित मालों का निस्तारण शीघ्र कराने की हिदायत दी। बैठक में पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर से चलने वाले अभियानों की समीक्षा भी की गई। बैठक में सीओ वंदना वर्मा, शिवराज सिंह राणा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा के साथ ही सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
best employee of the month बने सुनील भाकुनी
चंपावत। सितंबर माह में मादक पदार्थो की बरामदगी सहित अन्य बेहतरीन कार्य करने पर 12 पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया। कांस्टेबल सुनील भाकुनी को best employee of the month चुना गया। इसके अलावा चंपावत कोतवाली के दरोगा ललित पांडेय, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, कुंदन सिंह बोरा, हरीश नाथ, मनोज बेरी,अशोक वर्मा, नासिर, मनीष यादव, गिरीश भट्ट, राकेश गिरी और ममता अधिकारी को भी नकद पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!