आपदा से बचाव को डेंजर जोन के लिए बनाएं कारगर प्लान: एसपी अजय गणपति

चंपावत में अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक
हादसों में मदद करने वाले 12 नागरिक और उम्दा काम करने वाले 15 पुलिस अधिकारी-कर्मी सम्मानित
देवभूमि टुडे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मॉनसून सीजन में आपदा से बचाव के लिए सभी पुख्ता उपाय करने के निर्देश दिए। अपराध नियंत्रण की 18 जून को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बाढ़, भूस्खलन या अन्य तरह की आपदा के दृष्टिगत संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार करने की हिदायत दी। साथ ही आपदा में बचाव के सभी उपकरणों को ठीक हाल में रखने को कहा गया।
एसपी ने कहा कि पोर्टल के जरिए नए आपराधिक कानूनों की जानकारी IGOT पोर्टल से देने, साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों का विवरण पूर्ण रूप से भरने की हिदायत दी गई। आबकारी अधिनियम,एमवी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई बढ़ाने के अलावा साइबर शिकायतों में त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी रकम वापस दिलाने के साथ साइबर अपराधों से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके अलावा एनबीडब्लू के नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराने को कहा गया।
एसपी ने 82 दिनी पूर्णागिरि मेले को ठीक से निपटाने के लिए तीनों प्रभारियों और कर्मियों की प्रशंसा की। बाद में पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुन समाधान किया गया। गोष्ठी में टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी तनुजा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक सुंदर सिंह गनघरिया, प्रभारी निरीक्षक यातायात हयात सिंह, प्रभारी निरीक्षक दूरसंचार विजय सिंह अधिकारी, प्रभारी साइबर सेल टनकपुर सुरेंद्र सिंह खड़ायत, प्रभारी साइबर सेल चंपावत मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी एएनटीएफ सोनू सिंह, प्रभारी सम्मन सेल कुंदन सिंह बोहरा, प्रधान लिपिक दीपा बिष्ट, आंकिक खिलेश राम, होमगार्ड के प्लाटून कमांडर अजीत कौर के अलावा जिले के तमाम थानों के प्रभारी और अन्य अधिकारी मोजूद थे।
गोष्ठी के बाद पिछले माह स्वांला और बनबसा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में वक्त पर मदद करने वाले 12 स्थानीय नागरिकों को गुड सेमेरिटन के रूप में नवाजा गया। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और ड्यूटी के दौरान सराहनीय काम करने वाले 6 अधिकारी-कर्मियों और विगत दिनों नए आपराधिक कानूनों के प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रदर्शनर करने वाले 9 अधिकारी-कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
गुड सेमेरिटन:
स्वांला के अमित सिंह, नारायण दत्त, नवीन सिंह, सुनील सिंह, शंकर दत्त, पंकज भट्ट, राहुल भट्ट व गंगादत्त भट्ट, बनबसा के शमशेर चंद, मोहम्मद अशफाक खान, प्रमोद रत्नाकर और अमर सिंह मेहरा।
सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी-कर्मी:
सर्विलांस सेल के कांस्टेबल गिरीश भट्ट। लोहाघाट के हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, टनकपुर के शाकिर अली, चंपावत कोतवाली की परमजीत कौर, साइबर सेल की आशा गोस्वामी और टनकपुर की महिला फायरमैन प्रिया दताल।
नए आपराधिक कानून के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मी:
टनकपुर थाना प्रभारी बच्ची सिंह बिष्ट, सम्मन सेल प्रभारी कुंदन सिंह बोरा, चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी सुमन पंत, काली मंदिर के थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी, चंपावत कोतवाली के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, बनबसा के उप निरीक्षक संजय सिंह धोनी, टनकपुर के एसआई ओमप्रकाश, पूर्णागिरि मेला ड्यूटी के लिए उप निरीक्षक मनोज यादव और लोहाघाट थाने के हेड कांस्टेबल संजय जोशी।

error: Content is protected !!