सद्भावना क्रिकेट मैच…NCC टनकपुर ने ACC चंदनी को शिकस्त दी

चंदनी मैदान में खेले गए मैच में NCC के कप्तान हरिओम सेठी चुने गए सर्वश्रेष्ठ‌ खिलाड़ी
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। चंदनी मैदान में खेले गए सीनियर सद्भावना क्रिकेट मैच में NCC टनकपुर ने ACC चंदनी को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ACC चंदनी ने 9 विकेट खोकर 169 रन बनाए। चंदनी के खिलाड़ी दीपक भंडारी ने 68, केसर सिंह खड़ायत ने 30 और देवेन्द्र सिंह ने 28 रनों का योगदान दिया। NCC टनकपुर की ओर से दिनेश भट्ट ने चार और देवेन्द्र ने दो विकेट लिए।
जवाब में NCC टनकपुर ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। NCC की ओर से कप्तान हरिओम सेठी ने नाबाद 75 रन, गुलाब सिंह महर 42 एवं दीपक चौहान ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं ACC चंदनी के कप्तान अवकाश प्राप्त सूबेदार होशियार सिंह खड़ायत ने दो विकेट झटके। सद्भावना मैच में 40 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिय। मैच के निर्णायक चंद्र मोहन एवं दीपेंद्र चंद रहे। मुख्य अतिथि बनबसा भाजपा मंडल के अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने विजेता एवं उप विजेता टीम को संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!