जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ का अधिवेशन

शिक्षा में बेहतरी को जरूरी है सामूहिक पहल: प्रमुख ढेक
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के ब्लॉक सभागार में हुए राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के त्रिवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार की जरूरत बताते हुए सुझाव दिए। संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश सिंह देव की अध्यक्षता में हुए अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह ढेक ने किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए शिक्षकों, अभिभावकों और प्रशासन को सामूहिक रूप से प्रयास करने होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) मान सिंह ने जिला स्तर पर चल रही योजनाओं का जिक्र किया और शिक्षकों से गुणवत्ता सुधार के लिए सहयोग की अपील की। अधिवेशन में शामिल जिले के सभी चारों ब्लाकों के शिक्षकों ने विभिन्न सत्रों में चर्चा की। इस मौके पर कक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों की कमी, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के उपाय और नई शिक्षा नीति के क्रियांवचन की चुनौतियाें पर चर्चा हुई। शिक्षक संघ ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख के माध्यम से मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजा। जगदीश सिंह तड़ागी के संचालन में हुए कार्यक्रम में बागेश्वर के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह रावत, प्रांतीय संयुक्त मंत्री दीपेंद्र भट्ट, प्रांतीय सलाहकार महेश जोशी, जीवन ओली, नगेंद्र जोशी, पुष्कर नाथ गोस्वामी, मोहन चंद्र ओली, विनोद कुमार महेश गिरी, रमेश चंद्र जोशी, प्रहलाद सिंह अधिकारी, नरेश चंद्र जोशी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!