बगवाल मेले की तैयारी पूरी, अन्य अटके विकास कार्य भी तेजी से होंगेः जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत में दो अपर मुख्य अधिकारियों के विवाद का अंतरिम रूप से हल निकलने के 4 दिन बाद जिला पंचायत का कामकाज पटरी पर आने लगा है। 13 अगस्त को कर्मियों को भी सौगात मिल गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय का कहना है कि मंगलवार को पंचायत कर्मचारियों को 2 माह जून व जुलाई का वेतन दे दिया गया है।
इससे पूर्व कल 12 अगस्त को जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे CDO संजय कुमार सिंह के बैंक में हस्ताक्षरों को प्रमाणित कराया गया। जिला पंचायत में AMA के विवाद के चलते शासन ने 9 अगस्त को मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह को अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश जारी किया था। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आज कर्मियों के वेतन भुगतान के बाद कहा कि कर्माचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को तेजी से कराया जाएगा। अध्यक्ष ज्योति राय ने कहा कि 16 अगस्त से शुरू होने वाले 11 दिनी मां वाराही धाम देवीधुरा के बगवाल मेले की तैयारी तकरीबन पूरी कर ली गई है। आज मंगलवार को जिला पंचायत के अभियंता अनिल रावत के नेतृत्व में पंचायत की टीम ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का मुआयना किया।