

अधेड़ और युवती को घायल किया
तीन दिन में दूसरी वारदात
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। जिले के मैदानी क्षेत्र में मधुमक्खियों के काटने की कम नहीं हो रही हैं। 2 मई को दोपहर बाद एक अधेड़ व्यक्ति एवं एक युवती को मधुमक्खियां ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक आमबाग निवासी मजदूर दिनेश (55) एवं ललिता (20) पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। दोनों जख्मी लोगों को आनन-फानन में उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि इलाज के बार युवती को छुट्टी दे दी गई है। जबकि अधेड़ दिनेश का इलाज किया जा रहा है। इससे पूर्व बुधवार को भी मधुमक्खी के हमले में एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया था।


