सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से लोहाघाट के पास कई वाहन हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवालय पुल के पास सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा दीवार बनाने का काम शुरू कर दिया है। सुरक्षा दीवार बनने से वाहन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी। एक पखवाड़े पूर्व पिथौरागढ़ भर्ती रैली से युवाओं को लेकर आ रहा एक वाहन शिवालय पुल के पास लोहावती नदी में गिर गया था। दुर्घटना में चालक सहित 9 अभ्यर्थी जख्मी हो गए थे। पुल के पास लगातार हो रही वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने एसडीएम से एनएच किनारे सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की थी। व्यापारियों का कहना था कि शिवालय मंदिर के पास दो पुल बने हैं। जिसमें पुराने पुल को बंद कर नए पुल से आवाजाही हो रही है। कहा कि एनएच किनारे से पुराने पुल को जाने वाले मार्ग को बंद नहीं किया गया है। रात के वक्त वाहन चालक पुराने पुल की ओर जा रहे हैं, जिससे वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। पूर्व में भी इसी स्थान से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि शिवालय मंदिर के पास दोनों पुलों के बीच में खतरे वाले स्थान में एनएच की ओर से सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य किया जा रहा है।