चंपावत में Science Centre का निर्माण शुरू…भूमि पूजन हुआ

57 करोड़ रुपये से बनने वाले इस विज्ञान केंद्र के निर्माण के लिए पहले चरण में 38 करोड़ रुपये की मंजूरी
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड के तीसरे साइंस सेंटर में काम शुरू हो गया है। 20 दिसंबर को डीएम नवनीत पांडे और विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने भूमि पूजन किया। 57 करोड़ रुपये से बनने वाले इस विज्ञान केंद्र के निर्माण के लिए पहले चरण में 38 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस साइंस सेंटर का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस साल शिलान्यास किया था और आज भूमि पूजन किया गया।
गौड़ी-किमतोली रोड में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि आदर्श चंपावत की परिकल्पना में मुख्यमंत्री की ओर से लगातार घोषणाएं की जा रही है और उनको तत्काल पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
कहा गया कि विज्ञान केंद्र चंपावत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। इसके माध्यम से चंपावत ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अग्रसर होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल सिंह माहरा ने कहा कि विज्ञान केंद्र आदर्श जिले की परिकल्पना में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाएगा। भूमि पूजन के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सरिता बोहरा, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश कलखुडिय़ा, भारतीय युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, गंगा खाती, बैंक के रिटायर्ड अधिकारी जनार्दन चिलकोटी, हीराबल्लभ पांडेय, मोहन पांडेय, मनमोहन सिंह, ललित देउपा, नंदन तड़ागी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!