खर्राटाक गांव को रोड से जोड़ें…CM को ज्ञापन भेजा

पूर्णागिरि धाम के ग्राम प्रधान पंकज तिवारी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
रोडविहीन कोटकेंद्री एवं सेलागाड़ क्षेत्र को पोथ सड़क से जोड़ने का भी आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम (कालीगूंठ) ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान पंकज तिवारी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड के चूका से पूर्णागिरि क्षेत्र के खर्राटाक गांव को जोड़ने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ टनकपुर स्थित CM कैंप कार्यालय के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।
नव निर्वाचित प्रधान पंकज तिवारी ने कहा कि इसी तरह से पूर्णागिरि क्षेत्र के रोडविहीन कोटकेंद्री एवं सेलागाड़ क्षेत्र को पोथ सड़क से जोड़ने का अनुरोध किया है। कहा कि यहां के गांव को रोड से जोड़ने से कारोबार में इजाफा, ग्रामीण विकास के साथ पलायन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। साथ ही पूर्णागिरि मेले के तीर्थ यात्रियों को भी एक वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा। ग्राम प्रधान पंकज तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में मनोज तिवारी, महेश तिवारी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!