पंचायती चुनाव से खोई जमीन वापस पाएगी कांग्रेस:फरस्वाण राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की पत्रकार वार्ता
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ललित सिंह फरस्वाण ने कहा कि कांग्रेस भले ही लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के जरिए वह अपनी खोई राजनीतिक जमीन को वापस पाने के लिए काम करेगी। नैनीताल, अल्मोड़ा और चंपावत जिले के दौरे पर आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने धर्म और अन्य भावानात्मक मुद्दों पर वोट मांगे।
कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रयास होगा कि पंचायतों के चुनाव पार्टी के निशान पर लड़े जाएं। ऐसा करने से संगठन में नया उत्साह पैदा होगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। आम जन मानस के बीच जाकर उनसे संवाद करने के बाद उनके मुद्दों को उठाएंगे। जनता के फीड बैक को प्रदेश नेतृत्व के सम्मुख पर रखेंगे। बेरोजगारी, महंगाई, गांवों की बुनियादी समस्याओं सहित विभिन्न स्थानीय मुद्दों को उठा जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे।
फरस्वाण ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन सरकार ने अग्रिवीर योजना के जरिए युवाओं के रोजगार के मौकों को भी छीन लिया। पार्टी अग्रिवीर योजना में संशोधन कर युवाओं को पहले की तरह फौज में पक्की नौकरी देने के लिए आवाज उठाएगी। बदरीनाथ से कांग्रेस के विधायक रहे राजेंद्र भंडारी के दलबदल कर भाजपा में जाने से लोगों में नाराजगी है। इसका खामियाजा 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव में उन्हें भुगतना होगा।
इससे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की अध्यक्षता और महमांत्री निर्मल सिंह तड़ागी के संचालन में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने चुनाव के लिए तैयारी तेज करने और संगठन को सशक्त करने का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता महेश ढेक, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी, बालादत्त थ्वाल, मुरलीधर जोशी, नगर अध्यक्ष सौरभ शाह, उपाध्यक्ष विवेकानंद जोशी, पूर्व पीसीसी सदस्य उमेश खर्कवाल, पीसीसी सदस्य चतुर सिंह मेहता, कमल सिंह भंडारी जी, रमेश चंद्र जोशी, कमल बिष्ट, केदार सामंत, मुकेश राम आदि मौजूद थे।