बदरीनाथ से भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी और कांग्रेस के लखपत बुटोला
मंगलौर से भाजपा के करतार सिंह भड़ाना व कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन
कांग्रेस ने
भाजपा के बाद कांग्रेस ने
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की दो सीटों के उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं। 17 जून को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। बदरीनाथ सीटर से लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को उतारा है। जबकि भाजपा पहले ही बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बना चुकी है। भड़ाना उत्तर प्रदेश और हरियाणा की विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं।
हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान बदरीनाथ के कांग्रेस के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। इस कारण बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव की नौबत आई। वहीं मंगलौर के बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन से यह सीट खाली हुई थी। मंगलौर से बसपा ने दिवंगत विधायक अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान को उतारा है। उप चुनाव 10 जुलाई को होगा।