कांग्रेस ने मांगी मतगणना की वीडियो फुटेज…DM को भेजा पत्र

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की मांग
ग्राम प्रधान की 2 और क्षेत्र पंचायत सदस्य की 3 सीटों की मांगी गई है वीडियो फुटेज
चंपावत के RO ने मत करना को पूरी तरह निष्पक्ष और एकादशी बताते हुए आरोपों को नकारा
देवभूमि टुडे
चंपावत। पंचायती चुनाव में मतगणना की निष्पक्षता को लेकर कांग्रेस ने अंगुली उठाई है। कई जगह से शिकायतें आने के बाद पार्टी ने 5 सीटों की गिनती पर सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने 5 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी DM को पत्र भेजा है।
पार्टी के चंपावत जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत की ओर से भेजे गए पत्र में ग्राम पंचायत के 2 प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य की 3 सीटों की वीडियो फुटेज की मांग की गई है, ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति ना पनपे। ग्राम पंचायत तरकुली, बिरकुल, क्षेत्र पंचायत बजौन, भजनपुर और भंडार बोरा सीट की वीडियो फुटेज की मांग की गई है। चंपावत ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर डी कुमार का कहना है कि सभी स्थानों में निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक मतगणना कराई गई है।

पूरन सिंह कठायत।
error: Content is protected !!