टनकपुर-जौलजीबी सहित चंपावत जिले की 23 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 जुलाई से आवाजाही के लिए सुचारू है। लेकिन चंपावत जिले की 23 सड़कें अभी भी बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों की दो सड़कें 1 सप्ताह से अधिक समय से बंद हैं। जुलाई के शुरुआती दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद 9 जुलाई से मौसम सामान्य बना है।
मौसम की अनुकूलता के बाद 30 से अधिक सड़कें खोली जा चुकी है। लेकिन अब भी काफी सड़कें बंद हैं। टकनागूंठ-डांडा मल्ला 4 जुलाई और बांकू-सुल्ला-पाशम सड़क 5 जुलाई से बंद हैं। इसके अलावा नेपाल सीमा से लगी टनकपुर-जौलजीबी सड़क सहित 21 अन्य सड़कें बंद है। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि सभी सड़कों को खोले जाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही ये सड़कें आवाजाही के लिए सुचारू हो जाएंगी।