चंपावत जिले में पहले फेज में सात व दूसरे फेज में चार स्कूल चयनित, पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की अभिमुखीकरण कार्यशाला का समापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट स्थित डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) में जिले के 11 पीएमश्री (Prime Minister’s Schools for Rising India) विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की अभिमुखीकरण कार्यशाला संपन्न हो गया। कार्यशाला में पीएमश्री विद्यालयों के 33 प्रधानाचार्य और शिक्षक शामिल रहे।
डायट सभागार में डायट के प्राचार्य एचआर कोहली की अध्यक्षता में मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने कार्यशाला का समापन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशिष्ट अनुशंसाओं के अनुरूप सभी चयनित पीएमश्री विद्यालयों को आदर्श और अनुकरणीय विद्यालयों की श्रेणी में लाया जाएगा। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों से राज्य में चयनित 211 पीएमश्री विद्यालयों में जिला चंपावत में प्रथम फेज में सात व द्वितीय फेज में चार पीएमश्री विद्यालय चयनित हैं। योजना के सह समन्वयक डाँक्टर कमल गहतोड़ी ने संपूर्ण प्रशिक्षण के शैक्षिक व गतिविधि आधारित सत्रों का संचालन किया। जिला शिक्षाधिकारी पीएस जंगपांगी ने पीएमश्री विद्यालयों में वरीयता के आधार पर चहारदीवारी, प्रयोगशालाओं, स्मार्ट कक्षाओं आदि हेतु बजट के प्रावधानों पर चर्चा की। इस मौके पर समग्र शिक्षा समन्वयक जसवंत पोखरिया, प्रशासनिक अधिकारी केएन महंत, लेखाकार मालविका पंत, मुख्य संदर्भदाता चंपावत के खंड शिक्षाधिकारी हरीश रौतेला, प्रवक्ता दिनेश खेतवाल, प्रवक्ता कृष्ण सिंह ऐरी, डाँक्टर नवीन जोशी, शिवराज सिंह तड़ागी, डाँक्टर अवनीश शर्मा, बीईओ भारत जोशी आदि मौजूद थे।