
DM ने जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख व उप प्रमुखों के चुनाव में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए गठित किया शिकायत प्रकोष्ठ क
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) बनाया गया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों व कनिष्ठ उप प्रमुखों के चुनावों में किसी भी तरह की शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मनीष कुमार ने आदेश जारी किए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल को प्रभारी अधिकारी (शिकायत) बनाया गया है। ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक त्रिभुवन मौर्य को सह-प्रभारी नामित किया गया है। DM मनीष कुमार ने तत्काल शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना करने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आने वाली सभी शिकायतों का यथाशीघ्र और पारदर्शी आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित चुनाव कराने में में शिकायत प्रकोष्ठ की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

