


चंपावत पंचम वाहिनी परिसर में एसएसबी ने मनाया 62वां स्थापना दिवस
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB (सशस्त्र सीमा बल) की चंपावत स्थित पंचम वाहिनी ने वाहिनी परिसर के मां पूर्णागिरि मैदान में स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यवाहक कमांडेंट शिव राम के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर 62वां वर्षगांठ समारोह हर्षोल्लास से मनाया।
कार्यवाहक कमांडेंट शिव राम ने पंचम वाहिनी ने सभी बल कार्मिकों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही बल मुख्यालय नई दिल्ली से महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद के द्वारा भेजे गए बधाई संदेश को पढ़ कर सुनाया गया। इस मौके पर क्रिकेट, वॉलीबॉल मैच और रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता हुई। कलाकारों ने दिलकश लोकनृत्य पेश किए। बीएन-11 व सीओवाई-11 के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जबकि वॉलीबॉल का मैच वाहिनी मुख्यालय और डी समवाय खालढुंगा के बीच हुआ। विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। कार्यक्रम में कमांडेंट चिकित्साधिकारी विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, हेमंत कुमार, करण चौहान, सहायक कमांडेंट राजगुरु विकास एकनाथ राव, ए राजकुमार, निरीक्षक अरविंद कुमार, आशीष यादव सहित तमाम अधिकारी-कर्मी मौजूद थे।



