NH पर टिप्पर से टक्कर…महिला होमगार्ड कर्मी जख्मी

स्कूटी से लोहाघाट से चंपावत आ रही थी जवान उमा भारती
चंपावत जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंपावत से करीब 3 किलोमीटर दूर नर्सिंग कॉलेज के नजदीक एक टिप्पर और स्कूटी में टक्कर लग गई। हादसे में स्कूटी सवार होमगार्ड्स की जवान जख्मी हो गई। घायल जवान को तुरंत चंपावत के जिला अस्पताल लाया गया।
जानकारी के मुताबिक महिला होमगार्ड जवान उमा भारती (22) ड्यूटी के लिए 8 अप्रैल को लोहाघाट से चंपावत को आ रही थी। तभी एक टिप्पर से टक्कर लगने से स्कूटी सवार जवान असंतुलित होकर दूसरी ओर गिर गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर की चपेट में आते-आते बची। जख्मी होमगार्ड जवान को आननफानन में चंपावत के जिला अस्पताल लाया गया। रेडियालॉजिस्ट डॉ. प्रदीप बिष्ट ने बताया कि जवान उमा भारती का एक्सरे और सीटी स्कैन किया गया है। परीक्षण की रिपोर्ट में गंभीर चोटें नहीं है। जख्मी उमा भारती का अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. धनंजय पाठक इलाज कर रहे हैं।

error: Content is protected !!