CM धामी के जन्मदिन पर आपदाग्रस्त भुम्टा क्षेत्र के लोगों के आंसू पोंछे

CM कैंप कार्यालय प्रतिनिधि पंकज महरा और कई विभागों की टीम ने अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया, रोकथाम के लिए तेजी से कदम उठाने के दिए गए निर्देश

देवभूमि टुडे

चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 49वें जन्मदिन पर 16 सितंबर को आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगोंं के आंसू पोंछे। CM कैंप कार्यालय की ओर से गई टीम ने भुम्टा क्षेत्र में हो रहे भूकटाव की रोकथाम के लिए मलबे को चैनलाइज करने के लिए मशीन लगाई। साथ ही दीर्घकालिक उपाय करने के सिंचाई विभाग को निर्देश दिए। CM कैंप कार्यालय के प्रतिनिधि पंकज महरा ने ग्रामीणों की दुश्वारी को दूर करने के लिए तेजी से काम कराने को कहा। संयुक्त निरीक्षण में भुम्टा के राजकीय महाविद्यालय, अमोड़ी, सजौली, खेतखोला, भलवाघाड़ी गांव में खेत, भू-कटाव व अन्य नुकसान की मरम्मत और भविष्य में आपदा से बचाव के लिए ठोस एवं असरकारक उपाय करने के लिए कार्यनीति बनाने को कहा गया।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर सिंह बोहरा, भाजपा के धुरा मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बोहरा, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, लोनिवि के जूनियर इंजीनियर हेम पुनेठा, लेखपाल सुनील, ऊर्जा निगम के अधिकारी के अलावा भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!