
राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा के छात्रों ने खोला मोर्चा, तीन दिनी सांकेतिक धरना शुरू, PG कक्षाएं शुरू करने और स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने की 2023 में मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देवीधुरा। राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री द्वारा की गईं घोषणाओं के पूरा नहीं होने से छात्रों में नाराजगी है। अनदेखी से आहत छात्रों ने आज 27 अगस्त से धरना शुरू कर दिया। यह सांकेतिक धरना तीन दिन तक चलेगा।
छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाविद्यालय में PG कक्षाएं शुरू करने तथा स्नातक स्तर पर इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र विषयों को खोलने की घोषणा की थी। इन मांगों को लेकर छात्रों ने पिछले वर्ष सात दिन तक सामूहिक अनशन भी किया था। जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने सैद्धांतिक स्वीकृति तो दी, लेकिन अब तक CM की घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट और ABVP के पूर्व संयोजक सुदीप चम्याल के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. गीता श्रीवास्तव के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय को ज्ञापन भी भेजा गया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही घोषणाओं को लागू नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। धरने में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज चम्याल, पूर्व छात्रसंघ सचिव अमित कुमार, सुनील बिष्ट, गौरव चम्याल, सुनील चम्याल, पवन जोशी, लक्ष्मी महंत, हिमानी बिष्ट, रेखा, पुष्पा, आरती, पूजा आदि शामिल थे।


