CM धामी दूसरी बार करेंगे हवाई सर्वे…शनिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का लेंगे जायजा

वर्ष 2024 की आपदा में इससे पूर्व 9 जुलाई को टनकपुर-बनबसा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वे किया था
इस साल आपदा में अब तक जा चुकी हैं 8 लोगों की जान, 1 व्यक्ति लापता
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 2024 में भयानक मानसूनी आपदा आई। न केवल खेत-खलिहान की बर्बादी, सड़क, भवन और सार्वजनिक संपत्तियों का जबर्दस्त नुकसान हुआ, बल्कि काफी संख्या में जनक्षति भी हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के आकड़ों के मुताबिक इस बार जुलाई से अब तक 8 लोगों की आपदा में जान जा चुकी है। इसके अलावा तल्लादेश के रमैला ग्राम पंचायत का एक व्यक्ति लापता भी है।
इस भयावह तस्वीर के बीच आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल 21 सितंबर को चंपावत जिले का दौरा करेंगे। जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 21 सितंबर को अपरान्ह 2.45 बजे रुद्रपुर से प्रस्थान कर चंपावत जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। गुमदेश और तल्लादेश क्षेत्र में इस बार की आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है। हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम अपरान्ह 3.30 बजे एनएचपीसी हेलीपैड बनबसा पहुंच एनएचपीसी के गेस्ट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों के राहत कार्यों की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने इससे पूर्व 9 जुलाई को टनकपुर-बनबसा की बाढ़ का हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
error: Content is protected !!