आज नहीं हो सकी CM छात्रवृत्ति परीक्षा…दूसरी बार टली

SCERT के अपर निदेशक ने राज्य के कई जिलों में भारी वर्षा के मद्देजन अवकाश का हवाला दे स्थगित की परीक्षा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा को दूसरी बार टाल दिया गया है। छठीं और नौवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं की यह परीक्षा आज 16 सितंबर को होनी थी। इसे आज ही 16 सितंबर को स्थगित किया गया है। इस संबंध में SCERT(राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) के अपर निदेशक ने आदेश जारी किया है। पत्र में कहा गया है राज्य में कई जगह भारी वर्षा के कारण आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। इस कारण परीक्षा स्थगित की जाती है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को प्रश्र पत्रों की पुख्ता सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए हैं।
इससे पूर्व भी 12 अगस्त को होने वाली यह परीक्षा खराब मौसम के मद्देनजर आगे खिसका दी गई थी। और आज 16 सितंबर को भी प्रदेश के कई जिलों में खराब मौसम के चलते स्कूल बंद होने से परीक्षा आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए गए। आगे यह परीक्षा कब होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई है। उत्तराखंड के 347 परीक्षा केंद्रों में आज सुबह 10 बजे से दो शिफ्टों में यह परीक्षा होनी थी। जो आज मंगलवार को नहीं हो सकी।

error: Content is protected !!