CM धामी ग्रामीणों से रूबरू हुए

NH पर स्वांला का मौका मुआयना किया, अप्रैल 2026 तक स्वांला से होगी निर्बाध आवाजाही, अमोड़ी में ₹1.60 करोड़ से ‘वे साइड एमिनिटी’ का भूमि पूजन किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन स्वांला का मुआयना करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थायी समाधान के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अप्रैल 2026 तक भूस्खलन प्रभावित इस मार्ग पर निर्बाध आवाजाही हो सकेगी।
DM मनीष कुमार ने मुख्यमंत्री को स्वांला भूस्खलन स्थल की प्रकृति, मलबे की मात्रा, जल प्रवाह की दिशा तथा वैकल्पिक मार्गों की उपलब्धता की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने राजमार्ग पर मलबा हटाने के लिए पर्याप्त मशीनरी और मैनपावर हमेशा तैयार रखने के अलावा वैकल्पिक मार्गो को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए।
अमोड़ी में CM ने ₹1.60 करोड़ की लागत से ‘वे साइड एमिनिटी’ का भूमि पूजन किया। इसके जरिए यात्रियों के लिए आरामदायक विश्राम स्थल, आधुनिक शौचालय, जलपान की सुविधा, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के बिक्री केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। कहा गया कि इससे पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन, यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकेंगे।
सड़क मार्ग से चंपावत से टनकपुर जाते वक्त CM धामी ने मुड़ियानी, धौन, स्वांला, अमोड़ी, चल्थी, सिन्याड़ी, सूखीढांग और बस्तियां में ग्रामीणों से संवाद किया। लोगों ने कई जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न कार्यक्रमों में दायित्वधारी श्याम नारायण पांडेय, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद अधिकारी, प्रदेश मंत्री निर्मल माहरा, खीमानंद भट्ट, DM मनीष कुमार, SP अजय गणपति सहित कई प्रतिनिधि शामिल थे।

error: Content is protected !!