CM मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न

चंपावत जिले के 14 परीक्षा केंद्रों में 2325 छात्रों ने दी
देवभूमि टुडे
चंपावत। मौसम की वजह से तीन बार टलने के बाद अंतत: कक्षा 6 व 9 के छात्र- छात्राओं के लिए आयोजित मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा आज 11 अक्टूबर को संपन्न हुई। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थीं।
मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि परीक्षा के लिए बाराकोट में 2, चंपावत में 5, लोहाघाट में 3 और पाटी में 4 केंद्र बनाए गए थे। कक्षा नौवीं के लिए पहली शिफ्ट में हुई मानसिक योग्यता परीक्षा में कुल 1527 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1295 ने परीक्षा दी। द्वितीय शिफ्ट में शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षा में कुल 1291 विद्यार्थी शामिल हुए। कक्षा छह के लिए हुई मानसिक योग्यता परीक्षा में कुल 1248 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 1030 ने परीक्षा दी। द्वितीय शिफ्ट में शैक्षिक अभिक्षमता परीक्षा में कुल 1030 परीक्षार्थी शामिल हुए।

error: Content is protected !!