

4786.25 लाख रुपये से बनी 13 योजनाओं का टनकपुर में लोकार्पण हुआ
6578.86 लाख रुपये की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया
CM पुष्कर सिंह धामी तिरंगा रैली में भी शामिल हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 16 मई को 11365.11 लाख रुपये की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। टनकपुर स्थित CM कैंप कार्यालय परिसर में 4786.25 लाख रुपये से बनी 13 योजनाओं का लोकार्पण और 6578.86 लाख रुपये की 5 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चंपावत जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए तेजी से विकास को धरातल में उतारा जा रहा है। CM धामी ने बुजुर्ग और आम नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। बाद में मुख्यमंत्री टनकपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज कठायत, विधायक प्रतिनिधि दीपक चंद, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, लोहाघाट के चेयरमैन गोविंद वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, हेमा जोशी, पूर्व जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, रोहिताश अग्रवाल, पूरन सिंह महर सहित तमाम लोग मौजूद थे।
इन योजनाओं का लोकार्पण हुआ:
1.टनकपुर टीआरसी के पास बहुमंजिली पार्किंग: 498.25 लाख रुपये।
2.सिप्टी वाटरफॉल का सौंदर्यीकरण व गूल निर्माण: 78.20 लाख रुपये।
3.चंपावत में हिमाद्री इम्पोरियम केंद्र का निर्माण: 130.56 लाख रुपये।
4.श्यामलाताल के बनकटिया में हाट मार्केंट एवं क्राफ्ट सेंटर की स्थापना: 90.28 लाख रुपये।
5.सैलानीगोठ बगडोराखास पंपिंग पेयजल योजना: 43.08 लाख रुपये।
6.नायल पंपिंग योजना: 114.00 लाख रुपये।
7.फागपुर में शहीद द्वार के पास से कैनाल तक मार्ग चौड़ीकरण और सुधारीकरण: 113.35 लाख रुपये।
8.बस्टिया के आंतरिक संपर्क मार्गों में इंटर लॉकिंग टाइल्स व सुधारीकरण: 57.77 लाख रुपये।
9.सूखीढांग-डांडा-मीडार मोटर मार्ग का पुन:निर्माण व सुधारीकरण: 307.04 लाख रुपये।
10.सूखीढांग-डांडा-मीडार मोटर मार्ग में 6 किमी से 29.85 किमी का पुन:निर्माण व डामरीकरण: 1783.33 लाख रुपये।
11.टनकपुर-बनबसा के विभिन्न आंतरिक मार्गों का हॉटमिक्स व सुधारीकरण: 326.19 लाख रुपये।
12.पूर्णागिरि मंदिर हेतु पहुंच मोटर मार्ग व पैदल मार्ग सुधारीकरण व डामरीकरण: 605.68 लाख रुपये।
13.सूखीढांग-धूरा-रीठा साहिब के बृजनगर-तलियाबांज प्रभाग व राज्य मार्ग 110 सूखीढांग-श्यामाताल मोटर मार्ग में हॉटमिक्श व सुधारीकरण: 635.82 लाख रुपये।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास:
1.चंपावत जिला जेल में आवासीय व अनावसीय भवन निर्माण: 5567.77 लाख रुपये।
2.बनबसा कैनाल गेट से देवीपुरा-धनुष पुल तक मोटर मार्ग सुधारीकरण:180.51 लाख रुपये।
3.टनकपुर के आंतरिक मोटर मार्गों का हॉटमिक्स व सुधारीकरण: 597.54 लाख रुपये।
4.टनकपुर पर्यटक आवास गृह के अवशेष कक्ष व हॉल के उच्चीकरण का कार्य: 86.18 लाख रुपये।
5.पंचमुखी गौशाला निर्माण कार्य: 146.86 लाख रुपये।








