
कल 24 अक्टूबर को टनकपुर और बनबसा आएंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 8 दिन में दूसरी बार अपने निर्वाचन क्षेत्र चंपावत का दौरा करेंगे। BJP जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत ने बताया कि मुख्यमंत्री कल 24 अक्टूबर को बनबसा और टनकपुर का भ्रमण करेंगे।
BJP जिलाध्यक्ष सामंत ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल पूर्वान्ह 11.25 बजे से अपरान्ह करीब 1 बजे तक बनबसा और टनकपुर क्षेत्र का दौरा है। CM पहले बनबसा में भूमि बंदरागाह और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद टनकपुर में शारदा कॉरिडोर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों निरीक्षण के अलावा विकास योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। बताया गया है कि CM टनकपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व 15 अक्टूबर को चंपावत और 16 अक्टूबर को टनकपुर का दौरा किया था।



