CM धामी करेंगे बिजली, पानी, जगल की आग सहित कई विषयों की समीक्षा

दो जून को बनबसा के एनएचपीसी सभागार में विभागीय बैठक कर व्यवस्था संवारने के देंगे निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो जून को चंपावत जिले के कई ज्वलंत विषयों की समीक्षा करेंगे। सीएम बनबसा एनएचपीसी सभागार में पूर्वान्ह 11 बजे बैठक कर बिजली, पेयजल किल्लत, जंगल की आग पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। सीएम धामी दो जून को सुबह 10.40 बजे खटीमा से बनबसा पहुंचेंगे।
भीषण गर्मी के बीच इन दिनों चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्र में जबर्दस्त बिजली संकट है। बिजली की अनियमित आपूर्ति और लो-वोल्टेज लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। इसी तरह पेयजल की आपूर्ति भी अपर्याप्त है। पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा मां पूर्णागिरि धाम के मेले में भी पानी का संकट बना हुआ है।

error: Content is protected !!