दिव्यांग दिवस पर देहरादून में प्रदेश के अन्य जिलों के दिव्यांगों के साथ हुए पुरस्कृत
देवभूमि टुडे
चंपावत। दिव्यांग दिवस पर 3 दिसंबर को चंपावत जिले के 5 दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन पांचों दिव्यांगजनों को प्रदेश के अन्य जिलों के दिव्यांगों के साथ देहरादून में पुरस्कृत किया। सभी को पुरकार राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि दक्ष दिव्यांग कर्मचारी वर्ग में भिंगराड़ा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीमा जोशी, देवीधुरा राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र, उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी श्रेणी में भजनपुर बनबसा के संदीप रस्तोगी और स्वतः रोजगार रत दिव्यांग श्रेणी में कानीकोट लड़ी गांव के प्रकाश सिंह और भिंगराड़ा खरहीं गांव के दीपक शर्मा को पुरस्कृत किया गया। ये तमाम दिव्यांगजन चंपावत के सहायक समाज कल्याण अधिकारी गणेश महर के नेतृत्व में देहरादून गए थे।