वन क्षेत्रों से लगे गांवों के लोगों की समस्या दूर करने के निर्देश
CM कैंप कार्यालय प्रभारी बृजवाल ने अफसरों की बैठक ली
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सीएम कैंप कार्यालय टनकपुर में नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने वन अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को वन क्षेत्रों में आने वाली लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में वन सीमा से लगी हुई ग्राम सभाओं के जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा की गई। वर्षाकाल में आवश्यक स्थानों पर आरबीएम भरान करने तथा जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु सोलर फेंसिंग, सोलर लाइट लगवाने और जनमानस के लिए खतरा बने हुए वृक्षों के कटान संबंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया गया। नोडल अधिकारी बृजवाल ने वन अधिकारियों को मानसून सत्र से पहले आवश्यक स्थानों पर आरबीएम भरान करने और खतरा बने हुए वृक्षों का अविलंब छपान कर कटान किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि वन्य जीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जल्द सोलर लाइट एवं सोलर फेंसिंग लगवाने की कार्रवाई की जाए। क्षेत्र में तेंदुए व बाघ के हमले वाले क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। बैठक में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश महामंत्री हेमा जोशी, मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, मंडल अध्यक्ष बनबसा कमलेश भट्ट, उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी हल्द्वानी ममता चंद के अलावा रेंजर व वन क्षेत्राधिकारी बूम रेंज सहित टनकपुर, बनबसा क्षेत्र के वन सीमा से लगे ग्राम सभाओं के लोगा मौजूद थे।