4 जून को शराब की दुकानों पर ताला

मतगणना की वजह से चंपावत सहित पूरे प्रदेश की दारू की दुकानें बंद रहेंगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। शराब के शौकीनों को 4 जून को शराब नहीं मिलेगी। लोकसभा चुनाव की मतगणना के चलते चंपावत सहित पूरे उत्तराखंड में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
सात चरणों में चले लोकसभा चुनाव की 4 जून को मतगणना होगी। वोटों की गिनती की वजह से मंगलवार को दारू की दुकानें नहीं खुलेंगी। डीएम नवनीत पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। चंपावत के जिला आबकारी अधिकारी गौरव जोशी का कहना है कि चंपावत जिले में शराब की सभी 15 दुकानों के अलावा सभी उप दुकानों को बंद कराई जाएगी। किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित अनुज्ञापी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!