
चंपावत जवाहर नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हुई, अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में हुई प्रतियोगिता
देवभूमि टुडे
चंपावत। प्रशिक्षु IPS अधिकारी और चंपावत जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा रहीं अनुप्रिया राय ने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और आगे बढ़ने का हौसला देने के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा दे व्यक्तित्व में चार चांद लगाते हैं। PM SHRI (PM Schools for Rising India) जवाहर नवोदय विद्यालय चंपावत में क्षेत्रीय स्तर की खो-खो (बालक) प्रतियोगिता के 6 अगस्त को हुए उद्घाटन मौके पर मुख्य अतिथि राय ने कहा कि शारीरिक सेहत और मानसिक सजगता बढ़ाने के लिए तो उपयोगी है ही, करियर के रूप में भी खेलों की भूमिका निरंतर बढ़ रही है। क्षेत्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता 3 श्रेणियों (अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19) में हुई।
अंडर 14 प्रतियोगिता में हरिद्वार, आगरा व, आगरा मध्य, लखनऊ, वाराणसी अ और वाराणसी ब टीमों ने हिस्सा लिया। आज हुए विभिन्न मैचों के प्रदर्शन के बाद वाराणसी अ और वाराणसी ब के बीच कल 7 अगस्त को फाइनल होगा। अंडर 17 वर्ग में हरिद्वार, वाराणसी अ, आगरा अ, लखनऊ टीमें शामिल थी। हरिद्वार और वाराणसी अ के बीच कल 7 अगस्त को फाइनल हुआ। अंडर 19 वर्ग में वाराणसी, वाराणसी अ, आगरा अ, हरिद्वार, लखनऊ अ और लखनऊ व टीमें शामिल थी।
निशांत कुमार और रेहाना शबनम के संचालन में हुए कार्यक्रम में प्राचार्य कमल किशोर तिवारी, उप प्राचार्य संजीव कुमार राकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, एसके नौटियाल, हरेंद्र सिंह दैला, सुरेंद्र सिंह चौहान, एजाज अहमद, उमा शंकर, नीलम शर्मा, गीता अवस्थी, प्रियंका चतुर्वेदी, मनीषा यादव, बिजेंद्र सिंह, विवेक वर्मा, टीसी कश्मीरा, अमितराज सिंह, आर्यन जायसवाल, अताउररहमान आदि मौजूद थे।





