बरसे मेघ…दहकते जंगलों को मिला जीवन

चंपावत जिले के पहाड़ी हिस्सों में इस गर्म सीजन में दूसरी बार बारिश हुई

देवभूमि टुडे

चंपावत। चंपावत जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में मई माह में पहली बार मेघराज बरसे। 8 मई को जिले के पर्वतीय हिस्सों में बारिश हुई। तपिश कम होने के अलावा ये बारिश खेती और बागवानी के लिए तो फायदेमंद रही ही, लेकिन इसका सबसे ज्यादा लाभ दाहकते जंगलों को मिला है।

जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडेय और मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी ने बताया कि बारिश भले ही कम हुई है लेकिन इससे खेती और बागवानी को फायदा होगा। लेकिन इस बारिश का सबसे ज्यादा लाभ दावाग्नि से बचाव में हुआ है। प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल का कहना है कि बारिश से जंगल की आग कम हुई है। ग्रीष्म काल में बुधवार की बारिश से पूर्व जिले के पहाड़ी हिस्से चंपावत, लोहाघाट और पाटी में बस एक बार यानी 30 मार्च को बारिश हुई थी।
Clouds rained…flaming forests got life

error: Content is protected !!