अवैध शराब संग डुंगराबोरा का मेघ गिरफ्तार…आबकारी विभाग की कार्रवाई

देवभूमि टुडे
चंपावत। नगर निकाय चुनाव के दौरान अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई में शराब बरामद हुई। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय ने बताया कि 30 दिसंबर को चंपावत के डुंगराबोरा में मेघ सिंह बोहरा को 144 टैटा पैक (180 ML) देशी शराब कुल 25.92 बल्क लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अलावा आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी के नेतृत्व में टनकपुर में 19 बल्क लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। जिला आबकारी अधिकारी तपन कुमार पांडेय का कहना है कि वर्तमान में जिले में अवैध मदिरा के खिलाफ सघन प्रर्वतन अभियान चल रहा है। वर्तमान में अभियान के दौरान 74 छापे मारे गए। जिसमें 6 लोगोंं के खिलाफअभियोग दर्ज किया गया है। इसमें 127.48 बल्क लीटर अवैध मदिरा विभाग ने जब्त की है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 63184 रुपये है।

प्रतीकात्मक फोटो।

error: Content is protected !!