
1991 बैच के वायुसेना अफसर हैं एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा
देवभूमि टुडे
चंपावत/प्रयागराज। एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा को वायु सेना स्टेशन मनौरी की कमान मिली है। 1 अगस्त को उन्होंने आकर्षक परेड के दौरान वायु सेना स्टेशन मनौरी की इस जिम्मेदारी को ग्रहण किया है। उन्होंने एयर कमोडोर अंग्शुक पाल से ये कार्यभार लिया। परेड का यह समारोह वायु सेना की परंपरा, अनुशासन और नेतृत्व का प्रतीक है।
एयर कमोडोर रस्यारा के रिश्तेदार और BJP के पूर्व जिला महामंत्री हरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि एयर कमोडोर चंद्र कुमार रस्यारा चंपावत जिले के कुलेठी गांव के मूल निवासी हैं। उन्हें 1991 में वायु सेना की परिभारिकी शाखा में कमीशन मिला था। वित्तीय प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा रखने वाले रस्यारा रक्षा एवं वित्तीय प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं। साथ ही रक्षा एवं सामरिक अध्ययन की डिग्री भी है। 34 वर्षों के सैन्य करियर में वे कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दे चुके हैं। इनमें वायु सेना मुख्यालय, विभिन्न कमान मुख्यालय, पूर्वी क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला शामिल हैं। दक्षिण-पश्चिमी और मध्य भारत की परिचालन इकाइयों और बेस रिपेयर डिपो में भी उन्होंने सेवा दी है। वायु सेना का मनौरी स्टेशन देश की सैन्य तैयारियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

