
जांच आयोग की रिपोर्ट के बाद प्रदेश सरकार का निर्णय
UKSSSC ने 21 सितंबर को आयोजित की थी स्नातक स्तरीय परीक्षा, प्रदेशभर में 1.05 लाख लोगों ने दी थी परीक्षा
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की CGL (स्नातक स्तरीय परीक्षा) को रद्द कर दिया गया है। जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय जांच आयोग ने आज 11 अक्टूबर को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी। आयोग द्वारा 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा में 1.05 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। आरोप है कि परीक्षा में हरिद्वार के एक केंद्र से पेपर के तीन पेज बाहर आ गए थे। परीक्षा के दौरान ही सोशल मीडिया में वायरल हो गए थे। पेपर लीक का आरोप लगाते हुए बेरोजगार युवाओं ने देहरादून सहित कई जगह प्रदर्शन कर परीक्षा रद्द करने और CBI जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आंदोलन स्थल पहुंच CBI जांच की घोषणा की थी।
CM ने मामले में SIT गठन के साथ ही उत्तराखंड उच्च न्यायालय से सेवानिव़त्त न्यायाधीश यूसी ध्यानी की अध्यक्षता वाले एकल सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया था। जांच आयोग ने सभी जगह हुए जन संवाद के आधार पर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया है।

