युगल वर्ग में राजस्थान के खिलाड़ियों को हरा प्री-क्वार्टर में पहुंचे
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। चंपावत जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चंपावत जनपद के अध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी ने बैडमिंटन में अखिल भारतीय सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। एकल वर्ग में उन्होंने बिहार के खिलाड़ी को शिकस्त दे दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं युगल वर्ग में राजस्थान के खिलाड़ियों को हरा कर प्री-क्वार्टर में पहुंचे।
विष्णु गिरी गोस्वामी ने अपने जोड़ीदार नैनीताल के महेश प्रसाद उपाध्याय के साथ मिलकर सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में युगल वर्ग में यह जीत हासिल की है।