एकल व युगल वर्ग के दूसरे दौर में मिली शिकस्त चंपावत में खेल विभाग का बैडमिंटन कोर्ट तक नहीं
देवभूमि टुडे
चंपावत/दिल्ली। चंपावत जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फार्मेसी अधिकारी और डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के चंपावत जनपद के अध्यक्ष विष्णु गिरी गोस्वामी बैडमिंटन में अखिल भारतीय सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में बाहर हो गए हैं। जुझारू प्रदर्शन करने के बावजूद गोस्वामी दूसरे दौर में दिल्ली NCT के राजेश रोशन से शिकस्त खा बैठे। युगल प्रतियोगिता में नैनीताल के महेश प्रसाद उपाध्याय और विष्णु गिरी गोस्वामी गुजरात के राजीव द्विवेदी एवं अनिल कुमार जैन की जोड़ी से कडे़ मुकाबले में हार गए।
हार के बावजूद सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में उत्तराखंड के दोनों खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। खेल सुविधाओं की कमी के बावजूद राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में जुझारू प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों के खेल को सराहा गया। विष्णु गिरी गोस्वामी ने कहा कि परिणाम के इतर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता ने खेल को सुधारने में मदद की है। चंपावत में खेला विभाग का बैडमिंटन का कोई कोर्ट नहीं है। वर्तमान में पूल्ड हाउस और वन पंचायत हाँल में खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। इन तमाम परिस्थितियों में ये प्रदर्शन उत्साह जगाने के साथ नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करने वाला है।