CIVIL FOREST में लगी आग… DFO कांडपाल ने खुद संभाली आग बुझाने की कमान

चंपावत के नर्सिंग कॉलेज के पास 9 अप्रैल की रात को एकाएक धधकी जंगल में आग
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने आग पर काबू पाया
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत के नर्सिंग कॉलेज के पास रात को एकाएक जंगल में आग लग गई। देखते ही देखती आग ने विकराल रूप ले लिया। इस आग पर काबू पाने के लिए खुद प्रभागीय वनाधिकारी रमेश चंद्र कांडपाल ने मौके पर पहुंच कमान संभाली और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग बुझाने के लिए गई टीम में चार महिला वन कर्मी भी थे। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है।
चंपावत से पांच किलोमीटर दूर पुनेठी में नर्सिंग कॉलेज के पास के जंगल में तेज आग लग गई। चीड़ के जंगल में तेजी से आग फैल गई। इसे बुझाने के लिए वन विभाग की टीम के अलावा फौरन ही चंपावत के डीएफओ रमेश चंद्र कांडपाल भी मौके पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे में वन विभाग की टीम ने आग बुझाने में सफलता हासिल की। आग से करीब आधा हेक्टेयर क्षेत्र का जंगल प्रभावित हुआ है। आग बुझाने वालाी टीम में चंपावत के वन क्षेत्राधिकारी बीएम टम्टा, नारायण सिंह, मोहन, महिला वन दरोगा मनु नायल, वन रक्षक पूजा महर, अल्का, जानकी आदि शामिल थे। डीएफओ ने आम नागरिकों से जंगल को आग से बचाने में विभाग को सहयोग करने की अपील की है। साथ ही जंगलों को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

error: Content is protected !!