जिये पहाड़ संस्था के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने दिया ज्ञापन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। चंपावत सहित पूरे प्रदेश में पुस्तकालयों के माध्यम से जिये पहाड़ संस्था युवाओं और छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में जुटी है। उत्तराखंड की कुल 24 CITIZEN LIBRARY में से 75% यानी 18 अकेले चंपावत में है। चंपावत के इन पुस्तकालयों से 1 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं भविष्य की राह तय कर रहे हैं। लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी से सुविधाओं को विस्तार देने में दिक्कत आ रही है। इसके मद्देनजर जिये पहाड़ की ओर से जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में राजपाल चौहान के जरिए ज्ञापन भेज आर्थिक सहयोग का आग्रह किया है। ताकि नई पुस्तकों की उपलब्धता से लेकर और बेहतर संचालन में मदद मिल सके।
जिये पहाड़ के ये पुस्तकालय न केवल ज्ञानार्जन करा रहे हैं, बल्कि उत्तराखंड सरकार के 2025 तक नशामुक्त उत्तराखंड के सपने को पुरा करने में भी मददगार बन रहे हैं। नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए ये पुस्तकालयों मददगार बन रहे है। साथ ही काफी छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल हो चुके है।
ज्ञापन देने वालों में जिये पहाड़ के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी, सुमन टम्टा, दीपाली, बरखा निषाद, तनुजा जोशी, मीनू शर्मा, सपना अधिकारी, अंकित खर्कवाल, रिषभ श्रीवास्तव आदि शामिल थे।