खनन मजदूरों के बच्चों को मिलेगी कंप्यूटर की शिक्षा

खनन न्यास से टनकपुर शारदा खनन क्षेत्र के बच्चो को मिलेगा कंप्यूटर ज्ञान
रीड्स संस्था करेगा सचल वाहन का संचालन
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर शारदा नदी खनन क्षेत्र को कम्प्यूटर ऑन व्हील्स की सौगात मिली है। जिला खनन न्यास निधि से डीएम नवनीत पांडे ने शिक्षा विभाग के जरिए कंप्यूटर ऑन व्हील्स वाहन उपलब्ध कराया है। इस वाहन के संचालन का जिम्मा रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसाइटी (रीड्स) का होगा। ये संस्था खनन क्षेत्र के मजदूरों के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी। कंप्यूटर वाहन को विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार ने 12 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश नित नए आयाम प्राप्त कर रहा है। रीड्स के अध्यक्ष अनिल लोहनी ने बताया कि इस वाहन में दस कंप्यूटर सेट स्थापित है और यह वाहन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। कंप्यूटर प्रशिक्षक की ओर से बच्चों को बेहतर ढंग से कंप्यूटर का ज्ञान दिया जाएगा। यह वाहन प्रतिदिन खनन क्षेत्र में रहेगा और वहीं पर बच्चे इस वाहन का लाभ लेंगे। अभी तक लगभग 60 बच्चे चिन्हित किए गए हैं। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर, समन्वयक इंद्रेश लोहनी, डीएलएम खनन मदन राणा, मुकेश जोशी, माजिद खान, हंसा जोशी, अक्षत अग्रवाल, रीड्स की अर्चना लोहनी, रजनी प्रजापति, किरन गहतोड़ी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!