पुल टूटे एक साल हुआ…कोई सुधलेवा नहीं

खतरे के बीच नदी पार कर रहे स्कूली बच्चे
ककनई ग्राम पंचायत के हाल
देवभूमि टुडे
चंपावत। नैनीताल जिले से लगे चंपावत की ककनई ग्राम पंचायत का पैदल पुल एक साल पहले टूटा, लेकिन अब तक इस पुल की मरम्मत नहीं हुई। दो गांवों को जोडऩे वाले इस पुल के नहीं होने से आवाजाही में दुश्वारी हो रही है। स्कूली बच्चे खतरों के बीच नदी पार करने को मजबूर हैं। और अब इस मामले को नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता देवी और सामाजिक कार्यकर्ता मोहन सिंह बिष्ट ने उठाया है।
जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर ककनई ग्राम पंचायत का यह पैदल पुल 2024 में टूट गया था। इस पैदल पुल से बेतलाड़ और तलाई तोक के 25 परिवार आवाजाही करते थे, लेकिन पिछले साल से उनके सम्मुख संकट गहरा गया है। और बरसात में ये लोग नदी-नाले को पार कर अपनी ग्राम पंचायत ककनई तक पहुंचते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मोहन बिष्ट का कहना है कि पांचवीं से आगे की पढ़ाई के लिए बरसात में ये बच्चे नदी-नाले पार कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि ककनई के टूटे पुल की मरम्मत के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!