मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आदर्श चंपावत के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की, रोडवेज के लोहाघाट डिपो को 8 नई बसें और मिलेंगी
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में शासन के विभिन्न विभागों के सचिवों व उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आदर्श चंपावत के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में दूरसंचार विभाग के 6 मोबाइल टावरों में बिजली संयोजन के लिए जिले से 42.97 लाख रुपए का प्रस्ताव मिसिंग लिंक में शासन को भेजा गया था। जिस पर मुख्य सचिव ने वित्त सचिव को 3 दिन के भीतर ऊर्जा विभाग को धनराशि जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है।
चंपावत के भेषज भवन में संचालित नशा मुक्ति केंद्र को मॉडल नशा मुक्ति केंद्र बनाए जाने के लिए वित्त सचिव को भवन के विस्तारीकरण करने की राशि जारी करने के निर्देश दिए। 115 आंगनबाड़ी केंद्रों में ऑफ ग्रेड सोलर प्लांट स्थापित किए जाने को लेकर उरेडा को शीघ्र ही कार्रवाई करने को कहा। बैठक में जिले में गोवंश पशुओं को गौशाला में रखे जाने के लिए गौशालाओं की क्षमता बढ़ाने को कहा गया। बैठक में परिवहन सचिव ने बताया कि वर्तमान में 10 बसें लोहाघाट डिपो को दी जानी हैं, जिसमें से दो बसें दी जा चुकी है। शेष 8 बसें शीघ्र ही उपलब्ध हो जाएंगी। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली, वित्त सचिव दिलीप जावलकर सहित शासन के विभिन्न उच्चाधिकारी और वर्चुअल माध्यम से डीएम नवनीत पांडे, CMO देवेश चौहान, CEO मेहरबान सिंह बिष्ट, CVO वसुंधरा गर्ब्याल, DPO आरपी बिष्ट, ग्रामीण निर्माण विभाग के EE बीएम आर्या, ऊर्जा निगम के AE संजय भंडारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।