19 अगस्त को होगी बगवाल, 5 अगस्त को देवीधुरा में प्रशासन लेगा तैयारियों का जायजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार चौथी बार देवीधुरा के मां वाराही धाम में बगवाल में हिस्सा लेंगे। इस बार बगवाल 19 अगस्त को खेली जाएगी। मुख्य संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडि़या के नेतृत्व में मंदिर समिति के सदस्यों ने देहरादून में मुख्यमंत्री को बगवाल का न्यौता दिया। बकौल प्रतिनिधिमंडल सीएम धामी ने मेले में आने की सहमति जताई है। सीएम धामी 2021 से लगातार तीन बार बगवाल में मुख्य अतिथि रह चुके हैं।
मां वाराही मंदिर समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने सीएम धामी को देवीधुरा के बग्वाल मेले की तैयारियों की जानकारी दी। 16 अगस्त से शुरू होने वाला बगवाल मेला 26 अगस्त तक चलेगा। मुख्य मेले यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन चारों (लमखडि़या, चम्याल, गहरवाल व वालिग) खाम और सात थोक के योद्धा फल व फूलों से बगवाल खेलेंगे। सीएम से मुलाकात करने वालों में मंदिर समिति के प्रतिनिधियों के अलावा नैनीताल के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट शामिल थे। वहीं कल 5 अगस्त को डीएम नवनीत पांडे की अध्यक्षता में देवीधुरा के मां वाराही मंदिर परिसर में मेले की तैयारी बैठक होगी।