मिला आश्वासन…टला चेतराम का धरना

बेटे हेम कुमार को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में आज 15 अप्रैल से धरने का था ऐलान
डीएम नवनीत पांडे के आश्वासन पर स्थगित किया धरना
देवभूमि टुडे
चंपावत। 5 वर्ष से अधिक समय तक लोहाघाट उप जिला अस्पताल में अस्थाई नौकरी करने के बाद इस साल पहली अप्रैल से सेवा से हटाए गए हेम कुमार को दुबारा तैनाती देने की मांग की गई है। इसे लेकर हेम कुमार के पिता चेतराम ने आज 15 अप्रैल से आंदोलन की चेतावनी दी थी। लेकिन कल 14 अप्रैल को डीएम नवनीत पांडे के आश्वासन के बाद उन्होंने प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया है।
डीएम को दिए ज्ञापन में चेतराम ने अपने बेटे हेम कुमार को वार्ड ब्वॉय के पद पर नौकरी दिए जाने की गुहार लगाई है। कहा कि 2020 में चेतराम ने धरना दिया था, जिसके बाद बेटे हेम कुमार को अस्पताल में वार्ड ब्वॉय पर संविदा में रखा गया था। लेकिन एक अप्रैल को हरा दिया गया। चेतराम ने कहा कि उसकी कमजोर व दयनीय स्थिति को देखते हुए बेटे हेम कुमार को फिर से सेवा पर रखा जाए। डीएम नवनीत पांडे ने कहा कि खनन न्यास से रखे गए कार्मिको को फिलहाल हटाया गया है। कर्मियों को दुबारा रखे जाने पर हेम कुमार को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद चेतराम ने आज 15 अप्रैल से प्रस्तावित धरना वापस ले लिया।

error: Content is protected !!