Expiry दवाइयों के निस्तारण की जांच की

चंपावत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चला अभियान, 5 मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण
देवभूमि टुडे
चंपावत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के तत्वाधान में चलाए गए अभियान में मेडिकल स्टोर में Expiry (कालातीत) दवाइयों के निस्तारण और उनकी बिक्री की जांच की गई। ‘सुरक्षित दवा सुरक्षित जीवन’ अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते के निर्देशन में 26 मई को 5 मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षक किया गया।
ड्रग निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर्स पर मरीजों को क्रय की जाने वाली दवाइ‌यों के पक्के बिलों की जांच की गई। मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्टों के लाइसेंस और उनके द्वारा वास्तविक रूप से कार्य किए जाने की जांच की गई। expiry दवाइयों के प्रति जागरूक रहने और पक्का बिल प्राप्त करने के लिए दवा केंद्रों में मौजूद ग्राहकों को जागरूक भी किया गया। मुआयने में सामान्य रूप से कोई खामी नहीं पाई गई। निरीक्षण करने वाली टीम में ड्रग इंस्पैक्टर नीरज कुमार के अलावा DI हर्षिता, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट भूपेश जोशी आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!