सीमेंट के एवज में कंपनी के प्रतिनिधि के नाम पर अग्रिम online भुगतान ले लिया, ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी की तहरीर पर लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। सीमेंट की खरीददारी करने पर लोहाघाट के ठेकेदार ने धोखाधड़ी की आशंका को देखते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट हथरंगिया निवासी नामी ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी ने तहरीर दे आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में प्रयोग करने के लिए एक सीमेंट कंपनी से 10 हजार बैग खरीदने के लिए अमित कुमार नाम के व्यक्ति से संपर्क किया। जिसमें उस व्यक्ति ने खुद को सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। सीमेंट के एवज में अग्रिम भुगतान की मांग पर अधिकारी ने ऑनलाइन 23.60 लाख रुपया उसके खाते में ट्रांसफर कर दिया। जब उन्होंने हल्द्वानी में खाते की जानकारी ली, तो पता चला कि वह खाता उस सीमेंट कंपनी का नहीं है। ठेकेदार अधिकारी ने धोखाधड़ी होने की आशंका को देखते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ घोखाधड़ी के तहत बीएनएस 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच दरोगा हरीश प्रसाद कर रहे हैं।