नन्हें मुन्नों की छुपी क्षमता को नई ऊंचाई देगी चैतन्य एकेडमी

चंपावत में खुली शिक्षा और ज्ञान की संस्था
बेसिक लर्निंग, प्रायोगिक ज्ञान से लेकर खेल-खेल में पढ़ाई के जरिए दी जाएगी नन्हें मुन्नों को सीख
फिलहाल नर्सरी से कक्षा दो तक की चलेंगी कक्षाएं
देवभूमि टुडे
चंपावत। धाराएं अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन गंतव्य एक ही है। और वह गंतव्य है हर नन्हें मुन्ने को उसमें छुपे क्षमता को नई ऊंचाई देने की। कुछ इसी थीम के साथ चार अप्रैल को शुरू हुई है चंपावत के खर्ककार्की की चैतन्य एकेडमी। सीखने-सीखाने से लेकर ज्ञान-विज्ञान की जानकारी देने वाले चैतन्य एकेडमी का रिबन काट आगज किया गया।
नामी शिक्षाविद राजकीय डिग्री कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बीडी सुतेड़ी, पूर्व ग्राम प्रधान कलावती सक्टा ने रिबन काट एकेडमी का शुभारंभ किया। एकेडमी के निदेशक विपिन पांडेय ने बताया कि फिलहाल नर्सरी से कक्षा दो तक की कक्षाएं चलाई जाएंगे। प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा का कहना है कि बेसिक लर्निंग, प्रायोगिक ज्ञान से लेकर खेल-खेल में पढ़ाई के जरिए दी जाएगी नन्हें मुन्नों को सीख दी जाएगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उद्घाटन मौके पर चंपावत के विधायक के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूरन चंद्र पांडे, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सनी वर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश पांडेय, निदेशक विपिन पांडेय, प्रधानाचार्य हेमंत शर्मा, मनीषा पांडेय, विजय पांडेय, संजय जोशी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!