चंपावत की यातायात व्यवस्था में कल से 4 दिन तक बदलाव

पुलिस अधीक्षक गणपति ने जारी किए निर्देश
देवभूमि टुडे
चंपावत। कल 18 अक्टूबर को धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत चंपावत नगर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ये व्यवस्था 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रहेगी। इस संबंध में आज पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने निर्देश जारी किए हैं।
धनतेरस एवं दीपावली पर्व के दृष्टिगत चंपावत मुख्य बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात व्यवस्था डायवर्जन प्लान लागू रहेगी। चंपावत शहर में अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में बड़े वाहनों को मुडयानी बैरियर एवं तिलौन बैरियर पर रोका जाएगा लेकिन अत्यावश्यक सेवा वाहनों (जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।
डायवर्जन योजना:
लोहाघाट से टनकपुर की ओर जाने वाले सभी वाहन- GIC तिराहा से कापड़ी तिराहा (पुलिस लाइन तिराहा) होते हुए भेजे जाएंगे।
टनकपुर की ओर से लोहाघाट, पिथौरागढ़ को जाने वाले वाहन चंपावत मुख्य बाजार से होकर जाएंगे।
कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाले वाहन- छतार मार्ग से भेजे जाएंगे।
पार्किंग व्यवस्था:
भैरवा पार्किंग क्षेत्र-पटाखा बाजार हेतु आरक्षित रहेगा।
पटाखा बाजार आने वाले वाहनों की पार्किंग भैरवा पार्किंग की ग्राउंड फ्लोर एवं द्वितीय मंजिल पर की जाएगी।
भैरवा पार्किंग भर जाने की स्थिति में-वाहनों को ढकना- बड़ोला और ललुवापानी रोड के किनारे क्रमवार पार्क कराया जाएगा। मुख्य बाजार आने वाले वाहन TRC पार्किंग एवं सड़क किनारे बने पॉकेट पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे।
बैरियर ड्यूटी प्वाइंट्स:
कलेक्ट्रेट तिराहा: कोतवाली चम्पावत।
GIC तिराहा-कोतवाली चंपावत।
गांधी चौक- कोतवाली चंपावत।
मुड़ियानी बैरियर-कोतवाली चंपावत।
तिलौन बैरियर-कोतवाली चंपावत।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति।
error: Content is protected !!