
पंचायती राज विभाग ने जारी किया नया आदेश
देवभूमि टुडे
चंपावत। हरिद्वार जिले को छोड़कर उत्तराखंड के जिला पंचायत अध्यक्षों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दो दिन में लगातार दूसरी बार संशोधन किया गया है। अब जिला पंचायत अध्यक्षों की शपथ 5 सितंबर के स्थान पर 1 सितंबर को होगा। इस तारीख में बदलाव किया गया है। अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की शपथ 5 सितंबर के बजाय पहले की तरह 1 सितंबर को होगी। इस संबंध में उत्तराखंड के पंचायती राज विभाग के अपर सचिव श्याम सिंह ने इस संबंध में आज 30 अगस्त को पत्र जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि केवल उन्हीं जिले में 5 सितंबर को शपथ कराई जाए, जहां 1 सितंबर को शपथ संभव ना हो। शेष जिलों में मूल आदेश के अनुरूप 1 सितंबर को शपथ कराई जाए।


